Online Teaching Se Paise Kaise Kamaye: ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाए? आज के समय में ऑनलाइन टीचिंग घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका बन चुका है।
अगर आप एक Teacher हैं या फिर एक Student जो किसी विषय में अच्छे हैं, तो आप Internet के जरिए पढ़ाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
कई लोग सोचते हैं कि ऑनलाइन पढ़ाने के लिए सिर्फ Professional Teacher होना जरूरी है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।
अगर आप किसी Subject को अच्छे से समझते हैं, तो आप दूसरों को भी आसानी से सिखा सकते हैं। यही कारण है कि आज हजारों Student भी Online Tutor बनकर पैसे कमा रहे हैं।
अगर आपके पास पहले से Teaching का Experience है तो यह आपके लिए और भी Profitable साबित होगा, क्योंकि इससे आपको Online Job जल्दी मिल सकती है। लेकिन अगर Experience नहीं भी है, तब भी आप आसानी से शुरुआत कर सकते हैं।
इस Blog में हम आपको सिर्फ Job ही नहीं, बल्कि ऐसे कई तरीके बताएंगे जिनसे आप बिना किसी नौकरी के भी ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि आप Online Teaching से पैसे कैसे कमाए?
Table of Contents
Online Teaching क्या है? – घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका
Online Teaching या Online Tutoring का मतलब है इंटरनेट के माध्यम से Students को पढ़ाना। अब इसमें केवल पारंपरिक टीचिंग नहीं बल्कि Video Course, Live Seminar और Webinar के जरिए Education प्रदान करना शामिल है।
आज के समय में बहुत से Students बाहर जाकर Coaching नहीं ले पाते हैं। खासतौर पर जब किसी विशेष Subject या Course के लिए अच्छे Coaching Centre आसानी से उपलब्ध नहीं होते। ऐसे में Online Teaching उनके लिए एक बेहतरीन Option बन जाता है।
आप Online Coaching के जरिए Students को उनकी पढ़ाई में सहायता प्रदान कर सकते हैं और उन्हें Career में आगे बढ़ने का अवसर दे सकते हैं। साथ ही, यह आपके लिए भी एक सशक्त रोजगार और Income Source बन सकता है।
आज कई Online Platform मौजूद हैं जो Teachers के लिए ऐसा करना आसान बना देते हैं।
उदाहरण के लिए:
- Chegg India: Online Tuition और Homework Help के लिए।
- Udemy: अपनी Expertise पर आधारित Video Course बनाकर बेचने के लिए।
इन Platforms पर आप अपने Course बना सकते हैं, Live Class ले सकते हैं और Students से सीधे Connect होकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप घर बैठे पढ़ाई में मदद करना चाहते हैं और अपनी विशेषज्ञता को एक Passive Income का जरिया बनाना चाहते हैं, तो Online Teaching / Tutoring आज के समय में सबसे Easy और Trusted तरीका है।
ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाए?

आज Internet ने शिक्षा की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है। अब पढ़ाई करने के लिए न तो किसी बड़े शहर में जाना पड़ता है और न ही महंगे Coaching Centre Join करने की जरूरत है। Online Teaching के जरिए आप घर बैठे किसी भी विषय को आसानी से पढ़ और सिखा सकते हैं।
भारत में Labdown के बाद ऑनलाइन पढ़ाई (Online Padhai) और भी ज्यादा Popular हो गई। लाखों Teachers ने अपने Classroom को Digital Platform पर Shift कर दिया और छात्र भी अब घर बैठे Mobile या Laptop से पढ़ाई कर रहे हैं।
इसका फायदा यह हुआ कि Students को Quality Education कम फीस में मिलने लगी और Teachers घर बैठे पहले से ज्यादा पैसा (Online Paise Kamane Ka Tareeka) कमाने लगे।
आज किसी भी Subject, चाहे वह Maths हो, English, Science, Programming, Music या कोई Skill Based Courses, सब कुछ ऑनलाइन सिखाया जा सकता है।
यहां तक कि जो Students पहले विदेश या किसी दूसरे शहर जाकर पढ़ाई करते थे, वे भी अब अपने पसंदीदा Teacher से Online Class ले सकते हैं।
यानी अब हर कोई अपने घर से ही Online Teaching Job शुरू कर सकता है और Students को पढ़ाकर अच्छी कमाई कर सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और कौन-कौन से Platform या तरीके आपके लिए सबसे बेहतर रहेंगे।
#1 – YouTube से पैसे कमाए
Online Teaching से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका यूट्यूब हैं आपने देखा होगा की यूट्यूब बहुत से टीचर किसी एक टॉपिक से रिलेटेड स्टूडेंट को पढ़ाते हैं और अपने यूट्यूब चैनल को Monetize करके पैसे कमाते हैं।
तो ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के लिए आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनायें और किसी एक टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करें।
जब आपके चैनल पर 1k Subscriber और 4k Hours Watch पूरा हो जाता है अपने चैनल को Monetization Enable करके आप पैसे कमा सकते हैं चैनल का Monetization Enable हो जाने के बाद अपने सभी वीडियो Ads चलने लगेगी जिससे आपको पैसा मिलाना शुरू हो जायेंगे यूट्यूब से जीतनी भी कमाई होगी वो आपके Google Adsense में जाएगी जहाँ से आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
जब आपके चैनल पर Subscriber ज्यादा हो जाते हैं तो उससे आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जो निचे इस प्रकार हैं…..
- Monetization
- Sponsership
- Super Thanks
- Membership
- Comunity Post
#2 – ब्लॉग से पैसे कमाएं
ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग भी बहुत अच्छा तरीका है जिसमे आप किसी एक टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट लिखकर पैसे कमा सकते हैं तो पहले आप कोई टॉपिक चुने जिस भी टॉपिक के बारे में आप लोगों को सीखाना चाहते हैं।
फिर अपना ब्लॉग बनाये और एक टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट लिखें जब आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करने लगेगा तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा।
फिर आप उसमे Google Adsense की Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होती है जिसके लिए आपको थोड़ा बहुत पैसे निवेश करने पड़ते हैं ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके इस प्रकार हैं….
- Ads
- Sponsord Post
- Affiliate Marketing
- URL Shortener
- Ebook Selling
#3 – कोर्स बनाकर पैसे कमाएं
अगर आप पढ़ाने के शौकीन हैं कोर्स बनाकर भी आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में जितने भी स्टूडेंट हैं ऑनलाइन पढाई करते हैं तो जिस भी विषय में अच्छा पढ़ाते हैं।
उस विषय के बारे में अपना ऑनलाइन कोर्स तैयार करें और उसमे Udemy और Coursea जैसे प्लेटफॉर्म पर डिज़ाइन करके बेचें जितना ज्यादा आपका कोर्स बिकेगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
इसमें कमाई आपके कोर्स की कीमत और Sales पर निर्भर करती है जितना ज्यादा आपका कोर्स बिकेगा उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
लेकिन ध्यान रहे की आपको पैसे कमाने के चक्कर में अपने कोर्स की कीमत ज्यादा नहीं रखनी है नहीं तो लोग आपकी कोर्स को नहीं खरीदेंगे और आपकी कमाई भी नहीं हो पायेगी।
अपने कोर्स कोर्स को ऐसा बनायें की जब कोई ब्यक्ति आपके के कोर्स को ख़रीदे तो उसको कोर्स में बताई गयी सभी जानकारी समझ में आये जिससे वो आपके कोर्स को Positive रिव्यु देगा जिसको देखकर और भी लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे।
#4 – वेबिनार से पैसे कमाएं
वेबिनार देकर आप ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमा सकते हैं वेबिनार में आपको को किसी एक टॉपिक के बारे में गहरी जानकारी देनी होती है जो लोग भी आपके Webinar Session के देखते हैं।
तो उनसे आप पैसे चार्ज कर सकते हैं वेबिनार शुरू करने के लिए Zoom ,Webinarjam ,Goto Webinar आदि बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जिसके जहाँ आप अपना वेबिनार शुरू कर सकते हैं।
वेबिनार शुरू करने के बाद आप अपने वेबिनार का प्रचार करें जिससे लोग आपके वेबिनार के बारे में जानेंगे अगर उनको आपका वेबिनार में जुड़ना हो तो जुड़ेंगे फिर उनसे आप फीस को रूप में पैसे ले सकते हैं।
ध्यान रहे की वेबिनार में पहले ही आपको पैसे नहीं मिलते हैं बल्कि अपने वेबिनार में फ्री में बेसिक चीजे सिखाते हैं फिर एडवांस चीजें के लिए आप पैसा ले सकते हैं।
#5 – Tutoring Service देकर पैसे कमाएं
Tutoring Service देकर भी ऑनलाइन टीचिंग से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए Tutor.com ,Chegg Tutor और Wynznt जैसे बहुत से प्लेटफॉर्म हैं।
जहाँ अनेकों प्रकार की विषयों से रिलेटेड Tutorial शेयर किये जाते हैं जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं इसमें अपने अनुसार ही समय चुनना होता है जिसको भी आपसे कुछ टुटोरिअल चाहिए होता है।
वो चैट या कॉल के माध्यम से सीखते हैं जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं इससे आपकी कमाई भी हो जाती है और जिसको आप Tutorial शेयर करते हैं उसको सीखने को भी मिल जाता है।
#6 – Guest Lecture से पैसे कमाएं
Guest Lecture से भी पैसे कमा सकते हैं जितने भी बड़े बड़े Collage और University होती है वहां से सभी विषय से रिलेटेड Guest की तलाश करते रहते हैं तो अगर आपको किसी एक विषय के मास्टर हैं।
और उससे Related Lecture दे सकते हैं तो Guest Lecuter में शामिल हों और लेक्चर देकर कमाई शुरू करें इसके लिए आप ऑनलाइन Zoom और Google Meet के जरिये भी लेक्चर देकर पैसा कमा सकते हैं
लेकिन इसके लिये आपको किसी विषय का टीचर बनाना पड़ेगा ताकि जब उस विषय से Related लेक्चर देने शुरू करें तो आपसे कोई गलती न हो।
#7 – Byju’s से पैसे कमाएं
Byju’s का प्रचार आपने कहीं जरूर देखा होगा जहाँ पर छोटे क्लास से लेकर बड़े क्लास तक की सभी विषय पढाई जाती है साथ UPSC ,SSC ,CGL आदि की तैयारी भी कराई जाती है तो टीचिंग से पैसा कमाने के लिए यह भी बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है।
जहाँ अपना अकाउंट बनाकर किसी एक विषय के बारे में सीखकर पैसा कमा सकते हैं यहाँ पढ़ाने के लिए अपने अनुसार किसी भी समय को चुन सकते हैं।
शुरुवात में यह आप पार्ट टाइम पढ़ाएं जब आपकी कमाई शुरू हो जाये तो वहां आप फुल टाइम पढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
#8 – Udemy से पैसे कमाएं
Udemy एक बहुत बड़ा एजुकेशन प्लेटफॉर्म है जहाँ हर टॉपिक जैसे वेब डिज़ाइन,कंटेंट राइटिंग,ग्राफ़िक डिज़ाइन ,आदि बहुत से टॉपिक पर कोर्स बनाये जाते हैं जो भी ब्यक्ति अपना कोर्स बनाता है।
और उसको Udemy पर लिस्ट करता है जब जब कोई उसके कोर्स को खरीदता है तो उसकी कमाई होती है उसी प्रकार आप जिस टॉपिक के बारे में लोगों को सिखाना चाहते हैं।
उसके बारे में कोर्स बनायें और udemy पर लिस्ट करें जब व्यक्ति आपके कोर्स को खरीदेगा तो आपकी कमाई होगी udemy में किसी भी कोर्स को लिस्ट करने के लिए Instructor Account बनाना पड़ता है।
Udemy की मदद से आप घर बैठे कोर्स बनकर बेच सकते हैं और जिसको भी सीखना होता है वो घर बैठे ही कोर्स खरीद कर सिख सकता है।
#9 – Teachable से पैसे कमाएं
Teachable एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है जिससे पढ़ाने वाले लोग कमाई करते हैं और पढ़ने वाले लोग पढ़ते हैं इसमें आप अपना खुद का स्कूल डिज़ाइन कर सकते हैं और अपने अनुसार रेट भी सेट कर सकते हैं।
जब कोई स्टूडेंट आपके स्कूल में एडमिशन लेकर पढाई करना चाहेगा तो तो जितना भी फीस आप रखेगा रहेंगे उसको पेमेंट करके बहुत आसानी से कोई स्टूडेंट पढ़ सकता है।
इससे आप Passive Income भी Generate कर सकते हैं इसमें जब आप कंटेंट अपलोड करते हैं जब तक इसमें आपका कंटेंट चलेगा तब तक आपकी कमाई होगी।
#10 – Chegg से पैसे कमाएं
chegg एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप स्टूडेंट द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब देकर पैसा कमा सकते हैं इसमें सभी सब्जेक्ट से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं तो अगर आप किसी सब्जेक्ट के माहिर टीचर हैं।
तो Chegg India में अकाउंट बनायें स्टूडेंट द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दें अगर आपका जवाब सही होता है तो Chegg India द्वारा आपको पैसे मिलते हैं।
इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती बस केवल सवालों के जवाब देने होते हैं जिससे आपकी कमाई होती है इससे आप एक लाख तक कमाई कर सकते हैं।
#11 – Vedantu से पैसे कमाए
Vedantu के बारे में तो आपने कही जरूर सुना होगा यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ ऑनलाइन पढ़ा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं इसमें छोटी बड़ी सभी विषय और JEE, NEET, IIT, CBFC, ICSE Board आदि।
सभी एग्जाम की तयारी की जाती है इसके लिए आप Vedantu App को डाउनलोड करें और उसमे अकाउंट बनाएं अगर आपकी प्रोफाइल उनको अच्छी लगती है।
Vedantu पर टीचर बनने के लिए आप Elagible हो जाते हैं और जिस सब्जेक्ट के आप टीचर हैं उस सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाकर कमाई कर सकते हैं इसमें पैसे Sallery के अनुसार मिलते हैं जितना अच्छा आप पढ़ाते हैं उतना अच्छा आपकी कमाई भी होती है।
#12 – Unacademy से पैसे कमाएं
Unacademy भी Vedantu की तरह Learning App है इसमें टीचर बनकर पैसे कमाने के लिए आप इस ऐप को डाउनलोड करें और उसमे अकाउंट बनायें फिर एक डेमो वीडियो बनाकर उपलोड करें।
अगर आपकी प्रोफाइल Aprove हो जाती है तो जिस भी विषय में आप माहिर टीचर हैं उस विषय के बारे में पढ़ाकर कर कमाई कर सकते हैं यह भारत का बहुत बड़ा ऑनलाइन Academy प्लेटफॉर्म है।
जितना अच्छा आप पढ़ाएंगे उतना ही अच्छा आपकी कमाई होगी जब लोगों को आपका अच्छा लगता है तो आप बहुत बड़े टीचर बन सकते हैं।
निष्कर्ष – ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाएं
तो दोस्तों आपको ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में जानकर कैसा लगा इस पोस्ट में मैं ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताया हूँ।
जिससे आप बहुत आसानी से ऑनलाइन घर बैठे टीचिंग से पैसा कमा सकते हैं अगर इसमें कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसको आप अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें।
और अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना हो तो comment मे पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
FAQ – Online Teaching Se Paise Kaise Kamaye
क्या मैं ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमा सकता हूं?
जी हां! आप घर बैठे ऑनलाइन टीचिंग (Online Teaching) के जरिए पैसे कमा सकते हैं। असल में, ऑफलाइन पढ़ाई की तुलना में ऑनलाइन पढ़ाने से अधिक कमाई (Higher Earning) भी संभव है।
ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के लिए आपको कैमरा ,मोबाइल ,कंप्यूटर ,इंटरनेट आदि की जरूरत होती है।
ऑनलाइन ट्यूशन से मैं कितना कमा सकता हूं?
आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने Students को पढ़ा रहे हैं और उनसे फीस कितनी ले रहे हैं। एक Active Online Teacher महीने में ₹10,000 से लेकर ₹1,00,000+ तक आसानी से कमा सकता है।
ऑनलाइन टीचर कैसे बनें?
Online Teacher बनने के लिए आपको किसी भी Subject में अच्छी पकड़ और पढ़ाने का शौक होना चाहिए। इसके बाद आप Popular Platforms जैसे Byju’s, Vedantu, Unacademy, Teachable, Udemy आदि पर अपना Profile बनाकर Job पा सकते हैं।
ऑनलाइन टीचिंग से कमाई कैसे करें?
ऑनलाइन पढ़ाई से कमाई के कई तरीके हैं जैसे, Live Classes लेकर
Pre Recorder Course बेचकर, One-On-One Tuition देकर, Subscription Based Course बनाकर आदि। हमने इस Article में सभी ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने के तरीके (Ways to Earn Online Teaching) विस्तार से बताए हैं।
क्या ऑनलाइन टीचिंग एक अच्छा करियर है?
बिलकुल! यह सिर्फ एक पैसों कमाने का जरिया नहीं, बल्कि सतत करियर (Sustainable Career) भी है। Teaching का Experience, Digital Platform की जानकारी और Skill Building के कारण यह Career लंबी अवधि में भी सुरक्षित और लाभदायक है।
Hame bhi khelna hai