यूट्यूब पैसे कब और कैसे देता है: आज के समय में YouTube सिर्फ Online Video Platform ही नहीं, बल्कि लाखों लोगों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन पैसा कमाने वाला ऐप और पैसा कमाने वाली वेबसाइट बन चुका है।
इस पर आप बिल्कुल फ्री में अलग-अलग तरह के वीडियो देख सकते हैं और अपनी बनाई हुई Video Upload करके भी Earning कर सकते हैं। वर्तमान में लगभग हर एक Smartphone User अपने मोबाइल में YouTube का इस्तेमाल जरूर ही करता है।
आज के समय में लाखों करोड़ों Content Creator YouTube की मदद से हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं। ये कंटेंट क्रिएटर अपनी Creativity और Knowledge को Video के जरिए दुनिया के सामने रखते हैं और इसके बदले में Adsense, Sponsorships, Affiliate Marketing जैसे कई तरीकों से पैसा कमाते हैं।
लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि YouTube पर पैसे कब मिलते हैं? या यूट्यूब से पैसे कैसे मिलते हैं? और कौन-सा तरीका सही है?
अगर आपके भी मन में यूट्यूब से कमाई से जुड़े ऐसे ही सवाल हैं, तो अब आपको और कहीं जाने की ज़रूरत नहीं। क्योंकि इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि यूट्यूब से पैसे कब और कैसे मिलते हैं, साथ ही यूट्यूब से जुड़े और भी बहुत सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं, तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें – Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye 2025: हर महीने लाखों कमाने वाले 15 सीक्रेट तरीके!
Table of Contents
यूट्यूब पैसे कब देता है? (Youtube Paise Kab Deta Hai?)
अगर आप YouTube चैनल शुरू करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि यूट्यूब पैसे कब और कैसे देता है। बहुत से लोगों को यह गलतफहमी होती है कि सिर्फ 1000 या 1 लाख व्यूज पर ही पैसे मिलते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।
असल में, यूट्यूब पर पैसे कमाने की शुरुआत तभी होती है, जब आप YouTube Partner Program (YPP) से जुड़ जाते हैं।
इसके लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं जैसे – 1000 Subscribers और पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का Watch Time।
इन शर्तों के पूरा होते ही आप अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं और Ads, Super Chat, Channel Membership और Sponsorship जैसे तरीकों से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
यानि कि यूट्यूब से मिलने वाले पैसे सिर्फ Views पर निर्भर नहीं करते बल्कि आपके Channel की Growth, Engagement और Monetization Setup पर भी निर्भर करते हैं।
इसे भी पढ़ें – 10th 12th Ke Baad Paise Kaise Kamaye – बिना नौकरी के हर दिन ₹1,000+ की गारंटी!
यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं? (YouTube Par Paise Kab Aur Kaise Milte Hain)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होना होगा।
इसके लिए जरूरी है कि आपके चैनल पर कम से कम 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो। जैसे ही आप इन शर्तें को पूरा करते हैं, आपका चैनल Monetization के लिए Eligible हो जाता है।
इसके बाद आप अपने चैनल को Google AdSense से Connect कर सकते हैं। जब गूगल आपके चैनल को Approve कर देता है, तो आपकी Videos पर Ads दिखने लगते हैं। इन्हीं विज्ञापनों से आपकी Earnings शुरू होती है।
लेकिन ध्यान रहे, YouTube पर कमाई सिर्फ AdSense तक सीमित नहीं है। आप इस से कई और तरीकों से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, जैसे कि:
- Affiliate Marketing
- Brand Promotion
- Online Courses या E-books बेचना
- Services और Freelancing Offer करना
यानी अगर आप यूट्यूब पर सही तरीके से मेहनत करते हैं, तो आप इसे अपने Career के रूप में देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Swagbucks App Se Paise Kaise Kamaye 2025: क्या सच में पैसे देता है? जाने सभी तरीके
यूट्यूब पर कितने व्यूज पर पैसे मिलते हैं? (YouTube Par Kitne Views Par Paise Milte Hain)
YouTube आज दुनिया का सबसे बड़ा Video Shareing Platform है, जिस पर लाखों Creator अपनी Video Upload करके नाम और पैसा दोनों कमा रहे हैं।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि YouTube पर कितने व्यूज पर पैसे मिलते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले YouTube Partner Program (YPP) का हिस्सा बनना होगा।
इस Program में शामिल होने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा होना जरूरी है।
जैसे ही यह शर्त पूरी हो जाती है, आप अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं और आपके Video पर आने वाले Views और Ads के आधार पर कमाई शुरू हो जाती है।
साधारण भाषा में कहें तो, यूट्यूब पर पैसे सीधे Views से नहीं बल्कि उन Views पर दिखाए जाने वाले Ads Revenue से मिलते हैं।
यानी आपके Video पर जितने ज्यादा Views आयेंगे और उन पर दिखाए गए Ads पर जितनी Interaction होगी, आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी।
इसलिए अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले Quality Content पर ध्यान दें, जिससे आपकी ज्यादा से ज्यादा Audience बनें और आप यूट्यूब के YouTube Partner Program में शामिल हो सकें।
इसे भी पढ़ें – Freelancing Se Paise Kaise Kamaye – No Job? No Problem! फ्रीलांसिंग से हर महीने कमाएं ₹1 लाख+
यूट्यूब पर 100 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
बहुत से लोग यूट्यूब से पैसे कमाने की शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन उनका सबसे पहला सवाल होता है कि – “100 व्यूज पर यूट्यूब कितने पैसे देता है?”
सबसे पहले यह समझना ज़रूरी है कि YouTube आपको सीधे Views के आधार पर पैसा नहीं देता। आपकी असल कमाई Google AdSense और अन्य Advertisements के माध्यम से होती है। जब आपके Videos पर Ads चलते हैं और Viewers उन्हें देखते या उन पर Click करते हैं, तभी आपकी कमाई होती है।
शुरुआत में आपकी कमाई कम हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे आपके चैनल की Popularity, Subscribers और Watch Time बढ़ता है, वैसे-वैसे आपकी कमाई भी तेजी से बढ़ने लगती है।
YouTube से 100 Views पर कमाई आपकी Niche, Viewers किस देश हैं, CPC या CPM, Video की लम्बाई और Engagement पर निर्भर करती है। आमतौर पर 100 व्यूज ₹10 से ₹100 तक मिल जाते हैं।
इसे भी पढ़ें – Google Web Stories Kya Hai और वेब स्टोरी से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी
यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?
अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह जानना ज़रूरी है कि 1000 Views पर आपको कितनी कमाई हो सकती है। आमतौर पर यूट्यूब की कमाई आपके वीडियो पर आने वाले Ads, CPM Rate और आपके Audience की Location पर निर्भर करती है।
जब आपके Video पर 1000 Views पूरे होते हैं, तो आपकी Earnings में वृद्धि होने लगती है। यहाँ तक पहुंचने पर Advertisers आपके Content को ज़्यादा महत्व देते हैं और आपके चैनल को Prevalent मानते हैं। यही वजह है कि आपके वीडियो पर ज्यादा Ads दिखाए जाते हैं और Sponsorship पाने के अवसर भी बढ़ जाते हैं।
भारत में 1000 व्यूज पर ₹50 से लेकर ₹200 तक की कमाई होती है, ध्यान रखें कि यह संभावित कमाई है। असल कमाई आपके Niche, Audience Location, Video Type, और Ad Clicks पर निर्भर करती है।
अगर आपका कंटेंट Finance, Business, Tech या Education से संबंधित Niche पर है, तो आपको सामान्य Entertainment Videos से कहीं ज्यादा RPM (Revenue Per 1000 Views) मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें – तुरंत पैसा कैसे कमाए – Emergency में चाहिए पैसे? तो ये 24 तरीके तुरंत करेंगे आपकी मदद, बिना निवेश के
यूट्यूब पर 10000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
YouTube से कमाई करने वाले हर नए क्रिएटर का सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि 10000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? इसका सीधा जवाब है, यह आपकी वीडियो की Niche, ऑडियंस लोकेशन, और Ad Revenue पर निर्भर करता है।
औसतन, भारत में 10,000 Views पर आपकी लगभग ₹2,000 से ₹10,000 तक की कमाई हो सकती है। अगर आपका Content USA, UK जैसे हाई CPM (Cost Per Mille) वाले देशों में देखा जाता है, तो यह कमाई और भी ज्यादा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें – Content Writing Se Paise Kaise Kamaye – जाने Top 10 तरीके, हर महीने ₹30,000 तक कमाए)
भारत में 100K व्यूज पर यूट्यूब से कितनी कमाई होती है?
अगर भारत में आपके किसी वीडियो पर 100K व्यूज (1 लाख व्यूज) आते हैं, तो यह आपके लिए बड़ी उपलब्धि होती है। इस स्तर पर आपकी कमाई कई गुना बढ़ जाती है।
भारत में 1 लाख व्यूज वाले वीडियो से आमतौर पर आपको ₹5,000 से ₹50,000 तक की कमाई हो सकती है। इस स्तर पर पहुचने के बाद आप सिर्फ गूगल एडसेंस से ही नहीं बल्कि और भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Top 10+ Free Followers Badhane Wala Apps 2025: सिर्फ 24 घंटे में बने इंस्टाग्राम स्टार, 1000+ रियल फॉलोअर्स बढ़ाएं
1 करोड़ व्यूज पर यूट्यूब से कितनी कमाई होती है?
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि YouTube पर 1 करोड़ व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं, तो इसका सीधा जवाब है, यूट्यूब सिर्फ व्यूज पर पैसे नहीं देता, बल्कि आपकी Videos पर आने वाले Ads, Sponsorships और Brand Deals से भी कमाई होती है।
इसका मतलब है कि अगर आपकी वीडियो सही कैटेगरी (जैसे Finance, Tech, Education) में है और आपकी Audience Tier-1 देशों से है, तो आपकी कमाई 5 लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है।
यूट्यूब पर 1 करोड़ व्यूज आने पर आप लाखों रुपये कमा सकते हैं, लेकिन असली कमाई सिर्फ Ads से नहीं, बल्कि Sponsorships, Affiliate Marketing और Brand Collaborations से मिलती है।
इसे भी पढ़ें – Paise Kamane Wali Website 2025: टॉप पैसा कमाने वाली वेबसाइट से रोज ₹1,650 कमाए, यहाँ पूरी लिस्ट देखें
यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर पर पैसे देता है?
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको YouTube Partner Program (YPP) से जुड़ना पड़ता है। इसके लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा होना जरूरी है।
उसके बाद आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है और आपके वीडियो पर विज्ञापन देखना शुरू हो जाता है।
इन Ads पर Views और Click आने से आपकी कमाई होती है। यह पूरी कमाई आपके Google AdSense अकाउंट में Add होती रहती है।
जब आपकी कमाई $100 (लगभग ₹8,000) तक पहुंच जाती है, तो गूगल इसे सीधे आपके Bank Account में Transfer कर देता है।
आसान शब्दों में कहें तो, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे खासे Subscribes और Watch Time होना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें – इंस्टाग्राम पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं? (1K से 100K फॉलोअर्स और व्यूज तक) विस्तार से जाने पूरी जानकारी
यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर होने पर क्या मिलता है?
अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 100 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छी शुरुआत है। लेकिन ध्यान रखें कि सिर्फ 100 सब्सक्राइबर होने पर आपको यूट्यूब से कोई कमाई नहीं होती है।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होना पड़ता है। इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें होती हैं, जैसे 1000 Subscribers तथा पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना। इसके बाद आप यूट्यूब से पैसा कमाना शुरू कर देते हैं।
1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?
कई नए यूट्यूब क्रिएटर्स का सवाल होता है – क्या यूट्यूब 1000 सब्सक्राइबर पर पैसे देता है? असल में यूट्यूब सीधे Subscriber के लिए पैसे नहीं देता। बल्कि आपकी कमाई आपके Videos पर आने वाले Views और Ads पर निर्भर करती है।
जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता है, तब आप YouTube Partner Program (YPP) के लिए Apply कर सकते हैं। एक बार आपका चैनल मोनेटाइज हो गया, तो आपके वीडियो पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से आपको कमाई होने लगती है।
इसलिए, 1000 सब्सक्राइबर पर खुद-ब-खुद पैसे नहीं मिलते, बल्कि यहाँ से आपके यूट्यूब से पैसा कमाना की शुरूआत हो जाती है।
यूट्यूब पर 1 मिलियन व्यूज और 1 मिलियन सब्सक्राइबर पर कितनी कमाई होती है?
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि YouTube 1 मिलियन पर कितना पैसा देता है, तो आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि YouTube पर कमाई सिर्फ Views और Ads पर निर्भर करती है, Subscriber पर नहीं।
1 मिलियन व्यूज पर यूट्यूब से कमाई
यूट्यूब की Earning कई Factor पर निर्भर करती है, जैसे:
- CPC (Cost Per Click)
- CPM (Cost Per Mille यानी 1000 व्यूज पर विज्ञापन रेट)
- Audience Location (भारत या विदेश)
- Watch Time और वीडियो का Niche
भारत में अगर आपके वीडियो पर 1 मिलियन (10 लाख) Views आते हैं, तो औसतन आपको $2500 से $3000 (लगभग ₹2 लाख से ₹2.5 लाख रुपये) तक की कमाई हो सकती है।
1 मिलियन सब्सक्राइबर पर क्या मिलता है?
जब आपका चैनल 1 Million Subscriber पूरा कर लेता है, तो YouTube की तरफ से आपको Golden Play Button Award मिलता है। यह यूट्यूब की ओर से एक Achievement के प्रतीक के रूप में दिया जाता है।
ध्यान रहे कि Subscriber बढ़ने पर यूट्यूब आपको पैसे नहीं देता, बल्कि असली कमाई तो आपके Videos Views और Ads से ही होती है।
यूट्यूब पर भुगतान पाने के लिए कितने व्यूज चाहिए?
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके चैनल का YouTube Partner Program (YPP) में जुड़ना जरूरी है। इसके लिए आपके पास कम से कम 1000 Subscriber और 4000 घंटे Watch Time होना चाहिए। एक बार आपका चैनल मोनेटाइज हो जाने के बाद, आपकी कमाई आपके AdSense Account में Add होने लगती है।
Payment प्राप्त करने के लिए आपके Google AdSense अकाउंट में न्यूनतम $100 (लगभग ₹8,000) होना जरूरी है। अब सवाल आता है कि इस $100 को पूरा करने के लिए कितने व्यूज चाहिए?
भारत में CPC (Cost Per Click) काफी कम होती है, इसलिए यहाँ $100 की कमाई के लिए आपको लगभग 1 लाख (100K) व्यूज की आवश्यकता होती है।
वहीं, अगर आपकी ऑडियंस US, UK या अन्य देशों से है जहाँ CPC अधिक है, तो आपको केवल 10,000 से 20,000 व्यूज में ही भुगतान मिल सकता है।
अर्थात, आपके यूट्यूब से होने वाली कमाई पूरी तरह इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी Videos किस देश के दर्शक देख रहे हैं और आपकी CPC (Cost Per Click) तथा CPM (Cost Per Mille) कितनी है।
यूट्यूब कितने दिन बाद पैसे देता है?
अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको YouTube Partner Program में शामिल होना पड़ता है। इसके लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 Subscribers और पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का Watch Time होना जरूरी है।
जैसे ही आप यह Criteria पूरा कर लेते हैं और आपका Channel Monetize हो जाता है, उसके बाद आपके वीडियो पर दिखने वाले Ads से कमाई शुरू हो जाती है।
आमतौर पर इस Lavel तक पहुँचने में 4 से 12 महीने लग सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह आपके Content, Upload की Frequency और Audience Engagement पर निर्भर करता है।
यूट्यूब पर पहला पेमेंट कब मिलता है?
यूट्यूब से अपनी First Payment पाने के लिए आपको अपने Google AdSense अकाउंट में Minimum $100 (लगभग ₹8,000) पूरे करने होते हैं। जैसे ही यह थ्रेशहोल्ड पूरा हो जाता है, हर महीने की लगभग 21 तारीख को YouTube आपके बैंक खाते में पैसे Automatically Transfer कर देता है।
इसके लिए आपको कोई Extra Process करने की ज़रूरत नहीं होती। बस ध्यान रखें कि आपने अपने Google AdSense अकाउंट में बैंक खाता पहले से ही Add और Verify कर रखा हो, ताकि Payment Transfer में कोई Problem न आए।
आसान शब्दों में कहें तो, जब आपके यूट्यूब की कमाई $100 तक पहुँच जाती है, तो उसी महीने की 21 तारीख के आसपास आपको अपना पहला पेमेंट मिल जाता है।
यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा पैसा कौन कमाता है?
YouTube आज दुनिया का सबसे बड़ा Online Platform है जिस पर लाखों Content Creator अपनी Videos Share करके करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा पैसा कौन कमाता है? आइए जानते हैं।
MrBeast – सबसे बड़ा और सबसे अमीर Individual YouTuber
अगर हम किसी व्यक्तिगत यूट्यूबर की बात करें, तो MrBeast (जिम्मी डोनाल्डसन) दुनिया के सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाले यूट्यूबर हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक MrBeast ने साल 2021 में लगभग 54 मिलियन डॉलर (करीब 400 करोड़ रुपये) की कमाई की।
MrBeast के चैनल पर 434 मिलियन+ Subscribers और 700+ Videos Upload हैं। इनकी कमाई सिर्फ विज्ञापनों से ही नहीं बल्कि Brand Sponsorship और Business Ventures से भी होती है।
T-Series – यूट्यूब का दूसरा सबसे बड़ा चैनल
भारत का T-Series चैनल यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाला चैनल है। यह एक भारतीय Music Company है, जिसके चैनल पर गाने, भजन और फिल्मों से जुड़े Music Video Upload किए जाते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार T-Series हर महीने करीब 6 मिलियन डॉलर (लगभग 50 करोड़ रुपये) तक की कमाई करता है। वहीं Subscribers की बात करें, तो T-Series के यूट्यूब पर 303 मिलिय से भी अधिक Subscribers हैं।
दुनिया का नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?
अगर हम कंपनी चैनल्स की बात करें तो भारत की म्यूजिक कंपनी T-Series यूट्यूब पर नंबर 1 है। T-Series के पास इस समय 303 मिलियन से भी ज़्यादा Subscriber हैं और यह दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल माना जाता है।
लेकिन अगर हम किसी Individual YouTuber की बात करें तो MrBeast दुनिया के नंबर 1 यूट्यूबर हैं। MrBeast, जिनका असली नाम जिम्मी डोनाल्डसन है, के पास 434 मिलियन से अधिक Subscribers हैं।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज कैसे बढ़ाए?
अगर आप अपने YouTube चैनल पर ज्यादा Views पाना चाहते हैं, तो आपको सही Strategy और लगातार मेहनत की जरूरत होती है।
केवल Video Upload करने से व्यूज नहीं आते, बल्कि आपको समझना होगा कि Audience क्या देखना चाहती है और उन्हें किस तरह की वीडियो ज्यादा पसंद आती है।
यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के बेहतरीन तरीके
- Creative और Unique Content बनाइए – ऐसा Video बनाए आपके जो Viewers को नया और उपयोगी लगे।
- Trending Topic को Traget करें – जो Topic अभी Trending में हैं, उन पर Video बनाने से तेजी से Views आते हैं।
- Video को Share करें – अपने Video को Social Media, WhatsApp Groups और Friends के साथ Share करना न भूलें।
- Audience से जुड़ें – Viewers के Comments का Replies करें और उनसे Interact करें।
- Continuity बनाए रखें – लगातार Video Upload करते रहने से आपके चैनल पर Organic Views बढ़ते रहेंगे।
बहुत से लोग शुरुआत में Clickbait टाइटल और Thumbnail का इस्तेमाल करते हैं। इससे कुछ समय के लिए Views तो आ जाते हैं, लेकिन लंबे समय में चैनल को नुकसान हो सकता है। इसलिए बेहतर यही है कि आप Authentic और वैल्यू देने वाले Content पर Focus करें।
YouTube Shorts 1K व्यूज पर कितनी कमाई होती है?
यदि आप YouTube Shorts बनाते हैं और सोच रहे हैं कि 1000 व्यूज पर कितना पैसा मिलेगा, तो इसमें आम तौर पर क्रिएटर्स को लगभग $18 (करीब 1,558 रुपये) मिलते हैं। हाँलाकि आपकी यह कमाई अलग-अलग देशों में अलग अलग हो सकती है।
इसलिए, YouTube Shorts की कमाई स्थिर नहीं होती, लेकिन सही Strategy और engaging Content से आप इसे बढ़ा सकते हैं।
निष्कर्ष:
हालांकि भारत में YouTube की CPC (Cost Per Click) कई देशों की तुलना में कम है, फिर भी देश के लाखों लोग YouTube पर Content बनाकर हर महीने अच्छी कमाई कर रहे हैं।
यह साबित करता है कि मेहनत और लगातार प्रयास से सफलता निश्चित रूप से मिलती है। अगर आप भी सही दिशा में मेहनत करें, तो YouTube आपके लिए Income का एक बेहतरीन Source बन सकता है।
इस लेख में हमने विस्तार से बताया कि YouTube पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं, कितने व्यूज और सब्सक्राइबर्स होने पर आपका चैनल मोनेटाइज होने के योग्य होता है, और अन्य महत्वपूर्ण टिप्स जो हर नए YouTuber के लिए जानना जरूरी हैं।
यदि यह जानकारी आपके लिए मददगार रही हो, तो इसे अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें। इससे वे भी YouTube से कमाई के सही तरीके और जरूरी जानकारी हाशिल कर सकते हैं।
YouTube से पैसे कब मिलते हैं? (FAQs)
अगर एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे Watch Time पूरा नहीं हुआ तो क्या होगा?
यदि आप एक साल के भीतर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे Watch Time पूरा नहीं कर पाते हैं, तो आपका चैनल YouTube Partner Program (YPP) के लिए योग्य नहीं होगा। इसका मतलब है कि आपके चैनल को मोनेटाइज नहीं किया जा सकेगा और आप YouTube Ads से कमाई नहीं कर पाएंगे।
YouTube चैनल से पैसे कब मिलते हैं?
जैसे ही आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे Watch Time पूरा होता है, आप YPP के लिए आवेदन कर सकते हैं। Google AdSense Approve होने के बाद और चैनल AdSense से जुड़ने पर आपके चैनल से पैसे आने लगते हैं।
क्या YouTube हर महीने पैसे देता है?
जी हाँ, YouTube हर महीने की 21 से 26 तारीख के बीच आपकी कमाई को AdSense अकाउंट में ट्रांसफर करता है। जब आपकी कमाई 100 डॉलर (लगभग 8,000 रुपये) से ज्यादा हो जाती है, तो आप उसे अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं।
YouTube की पहली Payment कब मिलती है?
आपकी पहली पेमेंट तभी मिलेगी जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर + 4000 घंटे Watch Time हो। चैनल मोनेटाइज होकर AdSense से जुड़ चुका हो। तथा आपने 100 डॉलर की Threshold (न्यूनतम सीमा) पूरी कर ली हो।
YouTube पर 20,000 Views के कितने पैसे मिलते हैं?
YouTube सीधे Views के पैसे नहीं देता। कमाई आपके वीडियो पर आने वाले Ads, CPM (Cost Per Mile), CPC (Cost Per Click) और आपके Niche पर निर्भर करती है। भारत में औसतन 20,000 Views से ₹2,000 से ₹5,000 तक की कमाई हो सकती है।
500 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?
सिर्फ सब्सक्राइबर से कोई कमाई नहीं होती। लेकिन यदि आपका चैनल पहले से मोनेटाइज है, तो आप विज्ञापन, Sponsorships और Affiliate Marketing से कमाई कर सकते हैं। यानी 500 सब्सक्राइबर होने पर भी कमाई संभव है, लेकिन यह आपके कंटेंट और व्यूज पर निर्भर करती है।
भारत में 1 करोड़ Views पर YouTube कितनी कमाई करता है?
भारत में 1 करोड़ Views की कमाई हर चैनल के लिए अलग-अलग होती है। यह आपके Content Niche, Audience Location और Ad Rates पर निर्भर करता है। सामान्यत: 1 करोड़ Views से ₹1 लाख से ₹5 लाख तक की कमाई हो सकती है।
यूट्यूब पेमेंट कब देता है?
जब आपका YouTube चैनल Google AdSense से जुड़ा होता है और उसमें $100 या उससे अधिक (लगभग ₹8,000+) बैलेंस हो जाता है, तो गूगल हर महीने की 21 तारीख के आसपास आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देता है। यह प्रोसेस ऑटोमेटिक होती है, यानी आपको किसी अलग प्रक्रिया को फॉलो करने की जरूरत नहीं होती।
यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी है?
साल 2024 के अनुमान के अनुसार, यूट्यूब की कुल कमाई लगभग $35 बिलियन प्रति वर्ष थी, जबकि 2023 में यह करीब $30 बिलियन थी। यह आंकड़े आधिकारिक नहीं हैं, लेकिन इनसे पता चलता है कि यूट्यूब की कमाई कितनी तेजी से बढ़ रही है।
यूट्यूब पर 1 दिन की कमाई कितनी हो सकती है?
यूट्यूब पर डेली इनकम की कोई सीमा नहीं है। छोटे यूट्यूबर दिन के ₹500–₹2,000 तक कमा सकते हैं। मिड-लेवल यूट्यूबर की डेली इनकम ₹20,000 तक हो सकती है। वहीं भारत में कई बड़े क्रिएटर्स हैं जो रोजाना ₹1 लाख से भी ज्यादा कमा रहे हैं।
यूट्यूब की ओर से गोल्डन प्ले बटन कैसे मिलता है?
जैसे ही आपका चैनल 1 मिलियन सब्सक्राइबर क्रॉस करता है, यूट्यूब आपको एक ऑफिशियल मेल भेजता है। इस मेल में गोल्डन प्ले बटन प्राप्त करने की सारी जानकारी होती है। इसके बाद यूट्यूब आपके पते पर यह अवार्ड कूरियर कर देता है।