Canva Se Paise Kaise Kamaye: आज के डिजिटल दौर में हर बिजनेस, Social Media Page, YouTube Channel, Blog और Online Work में Professional और Attractive Design की ज़रूरत होती है।
इन डिज़ाइनों की बढ़ती Demand को आप Canva App के ज़रिए पूरा कर सकते हैं और साथ ही एक शानदार Income Source भी बना सकते हैं।
Canva एक ऐसा Online Tool है, जिसका इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, फिर आप चाहे Student हों, Housewife हों या Full Time Job करने वाले Professional हो।
Canva की मदद से आप घर बैठे Part Time Work करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, वो भी बिना किसी Designing Course या Experience के, अब ऐसा कैसे होगा, तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।
क्योंकि इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि:
- Canva क्या है?
- मोबाइल में Canva App कैसे डाउनलोड करें?
- Canva App पर अकाउंट कैसे बनाएं?
- Canva से पैसे कैसे कमाएं?
तो चलिए, अब देर न करते हुए जानते हैं कि Canva Se Paise Kaise Kamaye? और इस शानदार Skill की मदद से आप अपनी कमाई को कैसे बढ़ा सकते हैं।
Table of Contents
Canva क्या है?

Canva एक बहुत ही उपयोगी ऑनलाइन टूल है जहाँ आप बहुत सारे ग्राफ़िक डिज़ाइन बना सकते हैं, भले ही आपको डिज़ाइन करने का अनुभव नहीं हो। यह टूल पैसा कमाने वाली वेबसाइट और पैसा कमाने वाला ऐप दोनों रूप में मौजूद है।
Canva में आपको हज़ारों तैयार टेम्प्लेट्स मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप सोशल मीडिया पोस्ट, प्रेजेंटेशन, पोस्टर, बैनर, कार्ड, लोगो, और भी बहुत कुछ बना सकते हैं।
इसमें फ़ोटो, ग्राफ़िक्स, फ़ॉन्ट, और अन्य डिज़ाइन एलिमेंट्स का एक बड़ा संग्रह भी है जिसका आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Canva का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल और आसान है, जिससे कोई भी इसे आसानी से समझ सकता है और सुंदर डिज़ाइन बना सकता है। चाहे आप एक स्टूडेंट हों, बिज़नेसमैन हों, या कोई और, Canva आपके लिए एक बेहतरीन डिज़ाइन टूल है।
Canva एप पैड और फ्री दोनों माध्यम में है। फ्री माध्यम में भी आपको बहुत से फीचर्स मिलतें है, और पैड में आपको थोडे़ अधिक फीचर मिलतें है।
तो दोस्तों, Canva के बारे में अब आप जान चुकें है, तो आइए अब जानते हैं कि Canva से पैसे कैसे कमाएं।
मोबाइल में Canva App कैसे डाउनलोड करें? (2025 की आसान गाइड)
अगर आप अपने मोबाइल में Designing के लिए Canva App डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं। Canva एक Popular और Free Graphic Design Tool है जिसे आप कुछ ही स्टेप्स में अपने मोबाइल में Install कर सकते हैं।
Canva App मोबाइल में डाउनलोड कैसे करें? (Step-by-Step Process)
- Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store को Open करें।
- Step 2: इसके बाद आप सर्च बॉक्स में “Canva” टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- Step 3: अब आपके सामने “Canva: Design, Photo & Video” नाम से एक App दिखाई देगा, जिसमें Canva का Official Logo होगा।
- Step 4: आप उस ऐप के नीचे दिए गए Install बटन पर टैप करें।
- Step 5: इसके बाद कुछ सेकंड में ऐप आपके फोन में Download और Install हो जाएगा।
- Step 6: अब आप ऐप को Open करके आसानी से अपना Free Account बना सकते हैं।
आप Canva App को Download करने के लिए इसकी Official वेबसाइट पर भी जा सकते हैं, इसके अलावा अगर आप एक Apple हैं, तो आप इस ऐप को App Store से भी Download कर सकते हैं।
PC और Laptop में कैनेवा का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप अपने पीसी या लैपटॉप में केनवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.canva.com/ पर जा सकते हैं।
Canva आपको Free और Paid दोनों Version में मिल जाता है। आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी Plan को Select कर सकते हैं।
Canva App पर अकाउंट कैसे बनाएं?
अगर आप Canva App का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको उस पर अपना एक Account बनाना होगा। दोस्तों Canva पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है जिसे आप सिर्फ कुछ ही Step Follow करके बना सकते हैं।
जैसे ही आप Canva App को Open करते हैं, आपके सामने Account बनाने के लिए नीचे दिए गये 3 विकल्प मिलते हैं। जिनमें से किसी एक विकल्प को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते हैं।
- Sign up with Google
- Sign up with Facebook
- Sign up with Email
यदि आप Google से Sign Up करके हैं, तो आप बहुत जल्दी और आसानी से सिर्फ 1 मिनट में अपना Canva अकाउंट बना सकते हैं:
Canva App पर Google अकाउंट से साइन अप कैसे करें? (Step-by-Step Process)
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Canva App तथा PC Laptop में canva.com को Open करें।
- उसके बाद “Sign up with Google” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आप अपनी वह Gmail ID सेलेक्ट करें जिससे आप Canva पर Account बनाना चाहते हैं।
- इसके बाद Canva आपसे पूछेगा कि आप इस ऐप का इस्तेमाल किस उद्देश्य से करना चाहते हैं, जैसे Personal Use, Business Use, Education आदि।
- यहाँ पर आप “Personal Use” को Select कर सकते हैं।
- इतना करते ही Canva पर आपका अकाउंट बन जाएगा और आप सीधे Canva के Dashboard पर पहुँच जाएंगे।
इसके बाद आप यहाँ से अलग-अलग प्रकार के Design बना सकते हैं। चलिए अब चलते हैं इस आर्टिकल सबसे महत्वपूर्ण सवाल पर आखिर कैनेवा से पैसे कैसे कमाए?
Canva से पैसे कैसे कमाएं?

Canva एप पर बहुत सारे सुंदर सुंदर Design Template मिल जाते हैं, जिनमे आप अपने आवश्यकता अनुसार बदलाव करके डिजाइन बना सकते हैं।
इसमें आप Instagram Post, YouTube Thumbnail, Banner, Poster, Card आदि बहुत कुछ Design बना सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सब कार्यो से हम Canva से पैसे कैसे कमाएं।
#1 – सोशल मीडिया पोस्ट डिज़ाइन करके पैसे कमाए
आज के इस समय सोशल मीडिया का महत्व बहुत अधिक है। यह प्रचार प्रसार करने का माध्यम बन चुका है क्योंकि लगभग हर एक व्यक्ति आज सोशल मीडिया पर मौजूद है, इसलिए कंपनियां, बिजनेस अपने प्रचार प्रसार के लिए इनका इस्तेमाल कर रहीं हैं।
आप इन बिजनेस, व्यवसाय, लोगों के लिए सोशल मीडिया पोस्ट डिज़ाइन कर सकते हैं, जिसके बदले आप पैसे लेंगे। आप फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, आदि के लिए पोस्ट बना सकते हैं और बदले में आपको क्लाइंट्स पैसे देंगे।
इसे भी पढ़ें – सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए?
आप अपनी मेहनत के अनुसार एक सोशल मीडिया पोस्ट डिज़ाइन करने का ₹100 से ₹1000 तक ले सकते हैं। अगर आप दिन के 5-7 पोस्ट डिजाइन कर लेते हैं तो आप महीने का ₹30 हजार से ₹50 हजार तक कमा सकते हैं।
#2 – प्रेज़ेंटेशन बनाकर पैसे कमाए
कई लोगों को प्रोफ़ेशनल प्रेज़ेंटेशन बनाने में बहुत ज्यादा मुश्किल होती है। Canva के सुंदर टेम्प्लेट्स का इस्तेमाल करके आप क्लाइंट्स के लिए बढियां प्रेज़ेंटेशन बना सकते हैं।
बहुत सी जगहों जैसे बिज़नेस मीटिंग, सेमिनार, और अन्य इवेंट्स के लिए प्रेज़ेंटेशन की आवश्यकता होती है। बहुत से स्टूडेंट को भी प्रेज़ेंटेशन का काम कराना होता है।
आप बहुत से प्लेटफार्म जैसे Fiverr, Upwork पर प्रेज़ेंटेशन का काम ढूंढ सकते हैं और आर्डर पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
आप एक प्रेज़ेंटेशन का ₹500 से 1000 या अधिक चार्ज कर सकते हैं। अगर आप हर रोज़ एक प्रेज़ेंटेशन पूरा कर पाते हैं तो आप महीने का ₹15 हजार से ₹30 हजार तक कमा सकते हैं।
#3 – लोगो(Logo) डिज़ाइन करके पैसे कमाए
लोगो(Logo) चैनल, बिजनेस, कंपनी की पहचान होता है। बहुत से लोग इसे किसी बेहतरीन लोगो(Logo) डिजाइनर से बनवाना पसंद करते हैं। बहुत से व्यक्तियों, कंपनियों, बिजनेस को लोगो(Logo) डिजाइन की आवश्यकता होती है।
आप इन बिजनेस, कंपनियों इत्यादि के लिए लोगो(Logo) डिजाइन कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत से यूट्यूब, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि चैनलों को भी लोगो(Logo) की आवश्यकता होती है। आप इन्हें कांटेक्ट करके इनके लिए लोगो(Logo) डिजाइन करके पैसे कमा सकते हैं।
आप एक लोगो डिजाइन करने का ₹1000 या इससे अधिक चार्ज कर सकते हैं। अगर आप छोटे मोटे कंपनी के लिए डिजाइन कर रहे हैं तो आप ₹500 चार्ज कर सकते हैं। इस प्रकार आप महीने का ₹25 हजार से ₹40 हजार तक कमा सकते हैं।
#4 – निमंत्रण कार्ड बनाकर पैसे कमाए
आजकल ऑनलाइन निमंत्रण बहुत प्रचलित हुआ है जहाँ लोग सीधे Whatsapp पर नियंत्रण कार्ड भेजना पसंद करने लगे हैं। आज बहुत से व्यक्तियों को ये निमंत्रण कार्ड बनवाने होतें हैं जैसे शादी, जन्मदिन, पार्टी आदि के लिए।
आप Canva एप द्वारा बहुत सुंदर सुंदर निमंत्रण कार्ड तैयार कर सकते हैं और लोगो का आर्डर पूरा कर इनका चार्ज कर सकते हैं। ये आर्डर आपको बहुत से फ्रीलांसिग प्लेटफार्म जैसे Fiverr, Upwork इत्यादि से प्राप्त कर सकते हैं।
आप एक निमंत्रण कार्ड बनाने का ₹1000 से ₹2500 तक चार्ज कर सकते हैं। इस प्रकार आप निमंत्रण कार्ड बनाकर महीने का Canva से ₹30 हजार से ₹50 हजार तक कमा सकते हैं।
#5 – Canva टेम्प्लेट्स बेचकर पैसे कमाए
इस एप पर आपको बहुत से टेम्प्लेट्स देखने को मिलतें हैं जिसमें कुछ फ्री होते हैं तो कुछ पैड। फ्री का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं लेकिन पैड टेम्प्लेट्स के इस्तेमाल के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं।
इसी प्रकार आप अपने टेम्प्लेट्स बनाकर इसे Canva, Etsy या Creative Market जैसे प्लेटफार्म पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं, जहाँ जब भी कोई इन टेम्प्लेट्स का इस्तेमाल करेगा, तो आपकी कमाई होगी।
Canva टेम्प्लेट्स बेचकर आप महीने का ₹20 हजार से ₹30 हजार तक कमा सकते हैं, लेकिन ज्यादा के लिए आपको हर रोज़ बहुत सारे टेम्प्लेट्स बनाकर डालना होगा।
#6 – ई-बुक कवर डिज़ाइन करके पैसे कमाए
आज बहुत सारे व्यक्ति ई-बुक बनाकर ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा रहे हैं। इसमें बहुत से व्यक्तियों को ई-बुक कवर डिजाइन कराने की आवश्यकता होती है क्योंकि ई-बुक के बिकने का सबसे प्रमुख कारण कवर डिजाइन होता है।
इसलिए अगर आप एक अच्छा ई-बुक कवर डिज़ाइन कर सकते हैं, जिसमें आप उस ई-बुक के महत्वपूर्ण चीजें कवर पर डिजाइन कर लोगो को इस ई-बुक के लिए आकर्षित कर सकें। बहुत से पूरी ई-बुक डिजाइन भी करवाते हैं। ई-बुक कवर डिज़ाइन करके आप महीने का ₹40 हजार से ₹1 लाख तक कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – ईबुक से पैसे कैसे कमाए?
#7 – प्रिंट-ऑन-डिमांड प्रोडक्ट्स द्वारा पैसे कमाए
आजकल प्रिंट-ऑन-डिमांड बिजनेस बहुत ज्यादा फैमस हो चुका है, जहाँ आप टी-शर्ट, मग, फ़ोन कवर, और अन्य प्रोडक्ट्स पर छपने वाले डिज़ाइन Canva से बनाकर और बहुत से ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जैसे Etsy या Redbubble पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
आपको कोई ऐसा डिजाइन बनाना होगा, जो लोगों को काफ़ी पसंद आए, जिससे ज्यादा लोग ये प्रोडक्ट्स खरीदें। आप इन प्रोडक्ट्स की बाद में कहीं पर प्रमोशन भी करा सकते हैं, या अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर फैमश कर सकते हैं ताकि ज्यादा लोग ये प्रोडक्ट्स खरीदें, जिससे आपकी कमाई होगी।
बहुत से लोग इससे लाखों में कमा रहे हैं, लेकिन आपकी शुरू में कमाई बहुत कम हो सकती है। आप जितना बढिया प्रोडक्ट्स तैयार करेंगे, आपकी कमाई उतनी अधिक हो सकती है।
#8 – Canva ट्यूटोरियल द्वारा पैसे कमाए
बहुत से लोगो को Canva का इस्तेमाल करना नहीं आता है, आप उन लोगों के Canva ट्यूटोरियल कोर्स बनाकर या उन्हें Canva एप सीखाकर पैसे कमा सकते हैं।
आप इन कोर्स को Udemy, Teachable, Skill Share आदि प्लेटफार्म पर डाल सकते हैं, जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं। Canva ट्यूटोरियल द्वारा आप महीने का ₹12 हजार से ₹30 हजार तक कमा सकते हैं।
#9 – सोशल मीडिया विज्ञापन डिज़ाइन करके पैसे कमाए
हर रोज लाखों कंपनियां, बिजनेस विज्ञापन डिजाइन करवाते हैं। आप Canva एप द्वारा इन विज्ञापन को डिजाइन कर सकते हैं जहाँ आपको हर एक साइज़ में टेम्प्लेट्स मिल जाते हैं। इस कार्य के आपको बढिया पैसे भी मिलेंगे।
सोशल मीडिया विज्ञापन Canva से डिज़ाइन करके आप महीने का ₹50 हजार से अधिक कमा सकते हैं।
#10 – Canva एप द्वारा वीडियो एडिट करके पैसे कमाएं
अगर आपको वीडियो एडिटिंग का काम आता है तो आप Canva एप द्वारा वीडियो एडिटिंग करके या वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
बहुत से लोगों को वीडियो एडिटिंग का काम नहीं आता है इसलिए वे किसी वीडियो एडिटर द्वारा अपने वीडियो की एडिटिंग करवाते हैं। आप इसे पार्ट टाइम भी कर सकते हैं। Canva एप द्वारा वीडियो एडिटिंग करके आप महीने का ₹15 हजार से ₹50 हजार तक कमा सकते हैं।
#11 – Pinterest ग्राफ़िक्स बनाकर पैसे कमाए
Pinterest एक विज़ुअल सर्च इंजन है जहाँ लोग आइडियाज़ ढूंढते रहते हैं। Canva आपको Pinterest के लिए खास डिज़ाइन बनाने में मदद करता है जिन्हें “पिन” कहा जाता हैं। ये पिन वर्टिकल रुप में होते हैं और उनमें आकर्षक तस्वीरें और टेक्स्ट होते हैं।
आप क्लाइंट्स के लिए Pinterest पिन डिज़ाइन करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ की तस्वीरें, आकर्षक टेक्स्ट, और वेबसाइट का लिंक शामिल करना होता हैं। अच्छे पिन ज़्यादा लोगों तक पहुँचते हैं और वेबसाइट पर ट्रैफ़िक लाते हैं।
Canva में Pinterest के लिए बने-बनाए टेम्प्लेट्स भी हैं जिनसे आपका काम और भी आसान हो जाता है। Canva एप द्वारा आप अलग-अलग तरह के पिन डिज़ाइन कर सकते हैं, जैसे प्रोडक्ट पिन, रेसिपी पिन, या इंफ़ोग्राफ़िक पिन। Pinterest ग्राफ़िक्स बनाकर Canva से आप महीने का ₹12 हजार से ₹40 हजार तक कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
#12 – वेबसाइट ग्राफ़िक्स डिजाइन करके पैसे कमाए
हर वेबसाइट को सुंदर और आकर्षक ग्राफ़िक्स की ज़रूरत होती है ताकि लोगो को यह वेबसाइट पसंद आए। Canva से आप वेबसाइट के लिए अलग-अलग तरह के ग्राफ़िक्स डिज़ाइन कर सकते हैं, जैसे बैनर, हेडर इमेज, फ़ीचर्ड इमेज, और सोशल मीडिया शेयरिंग इमेज।
ये ग्राफ़िक्स वेबसाइट को प्रोफ़ेशनल लुक देते हैं और विज़िटर्स को अट्रैक्ट करते हैं। आप वेबसाइट मालिकों को ये ग्राफ़िक्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
Canva में अलग-अलग साइज़ के टेम्प्लेट्स फ्री में मौजूद होते हैं जिनसे वेबसाइट के लिए सही साइज़ के ग्राफ़िक्स बनाना बहुत आसान हो जाता है। आप क्लाइंट की ब्रांडिंग के हिसाब से कलर्स और फ़ॉन्ट को भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
वेबसाइट ग्राफ़िक्स डिजाइन करके आप Canva से महीने का ₹20 हजार से ₹40 हजार बडे़ आसानी से कमा सकते हैं।
#13 – डिजिटल प्लानर बनाकर पैसे कमाए
आजकल लोग अपने काम और ज़िंदगी को ऑर्गेनाइज़ रखने के लिए डिजिटल प्लानर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए Canva से आप सुंदर और फ़ंक्शनल डिजिटल प्लानर डिज़ाइन कर सकते हैं, जिनकी डिमांड आने वाले समय में और अधिक बढने वाली है।
आप इन प्लानर्स में डेली, वीकली, और मंथली प्लानर पेजेस, गोल ट्रैकर, और नोट्स सेक्शन्स बना सकते हैं। आप इन प्लानर्स को PDF फ़ॉर्मेट में भी बेच सकते हैं।
आप अलग-अलग थीम्स और डिज़ाइन में ये डिजिटल प्लानर बना सकते हैं, जैसे फ़िटनेस प्लानर, स्टूडेंट प्लानर, या बिज़नेस प्लानर।
यह काफ़ी नया तरीका है इसलिए आगे आने वाले समय में डिमांड बढिया हो सकती है, जिसको देखते हुए आप इससे महीने का ₹20 हजार से ₹35 हजार तक कमा सकते हैं।
#14 – वर्कशीट और एजुकेशनल मटीरियल द्वारा पैसे कमाए
टीचर्स और पैरेंट्स बच्चों की पढ़ाई के लिए वर्कशीट और एजुकेशनल मटीरियल ऑनलाइन ढूंढते रहते हैं। Canva से आप बच्चों के लिए आकर्षक और एजुकेशनल वर्कशीट डिज़ाइन कर बना सकते हैं।
आप अलग-अलग सब्जेक्ट्स के लिए वर्कशीट बना सकते हैं, जैसे मैथ्स, साइंस, या लैंग्वेज आदि। आप एक्टिविटी शीट्स, कलरिंग पेजेस, और फ़्लैश कार्ड भी डिज़ाइन कर सकते हैं।
इन मटीरियल को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर बेचा जा सकता है या टीचर्स, या फोटोशॉप को सीधे बेचा जा सकता है। Canva में आपको बहुत सारे ग्राफ़िक्स और फ़ॉन्ट मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मटीरियल को और भी आकर्षक बना सकते हैं।
वर्कशीट और एजुकेशनल मटीरियल बनाकर आप कैनवा से महीने का ₹20 हजार से ₹25 हजार कमा सकते हैं।
#15 – कोट्स और पोस्टर्स डिज़ाइन करके पैसे कमाए
प्रेरणादायक कोट्स और सुंदर पोस्टर्स लोगों द्वारा काफ़ी पसंद किए जाते हैं। Canva से आप ऐसे कोट्स और पोस्टर्स को डिज़ाइन कर सकते हैं जो कि सजावट और प्रेरणा के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
आप अलग-अलग थीम्स और स्टाइल में पोस्टर्स बना सकते हैं, जैसे मोटिवेशनल कोट्स, नेचर पोस्टर्स, या आर्ट प्रिंट्स इत्यादि। आप इन पोस्टर्स को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर बेच सकते हैं या फिर प्रिंट करके भी बेच सकते हैं।
कोट्स और पोस्टर्स डिज़ाइन करके आप महीने का ₹18 हजार से ₹30 हजार महीने का कमा सकते हैं।
#16 – Canva से Business Banner बनाकर पैसे कमाएं
आज के Digital युग में हर छोटे-बड़े बिज़नेस को Online पहचान की ज़रूरत होती है। इसी पहचान को बनाने में Business Banner अहम भूमिका निभाता है। अगर आप Canva App का इस्तेमाल करना जानते हैं, तो आप आसानी से Attractive Banner बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Canva से पैसे कमाने का यह एक आसान और असरदार तरीका है। इसमें आप Clients के लिए Business Banner Design कर सकते हैं और उन्हें Online या Freelancing Platforms पर बेच सकते हैं।
Canva के ज़रिए बनाए गए बैनर Facebook Ads, Instagram Promotions, YouTube Thumbnails, और Website Graphics जैसे कई उपयोगों में काम आते हैं जिसकी Demand Market में बहुत ज्यादा है।
Canva का Free Version ही बहुत शक्तिशाली है। जिसमें आपको Pre-made Templates, Icons, Fonts, और Drag & Drop Tools मिलते हैं, जिससे आप बहुत ही आसानी से Banner बना सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप और अधिक फीचर्स चाहते हैं, तो Canva का Pro Version भी ले सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं।
Canva से बनाए गए एक Banner का मूल्य ₹200 से ₹2000 तक हो सकता है, हाँलांकि आपके डिज़ाइन की कीमत Quality और Client पर निर्भर करती है। अगर आपको Client से रेगुलर काम मिलता है, तो इससे हर महीने ₹30,000 से ₹50,000 तक की कमाई कर सकते हैं।
Canva App से कितनी कमाई हो सकती है?
अगर आप सोच रहे हैं कि Canva App से कितना पैसा कमा सकते हैं, तो आपको बता दें कि Canva एक ऐसा Paltform है, जहाँ आप अपनी Creativity का इस्तेमाल करके हर महीने ₹30,000 से ₹50,000 या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं।
हालाँकि, इतनी कमाई के लिए आपको मेहनत, समय के साथ लगातार काम करने की जरूरत होगी। याद रखें, बिना मेहनत के कोई भी Platform आपको पैसे नहीं देगा। अगर आप नियमित रूप से अच्छे डिज़ाइन बनाते हैं और उन्हें सही जगह पर बेचते हैं, तो Canva आपके लिए एक शानदार Income Source बन सकता है।
निष्कर्ष: Canva से सिर्फ़ डिज़ाइन नहीं, कमाई भी करें!
जैसा कि आपने देखा, Canva सिर्फ़ एक Designing Tool नहीं है, बल्कि यह ऑनलाइन पैसे कमाने का शानदार तरीका भी बन चुका है। अगर आपके अंदर थोड़ी सी Creativity और कुछ नया सीखने का जज़्बा है, तो आप Canva की मदद से घर बैठे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
उम्मीद है कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आप Canva से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी जैसे- Designing Tips, कमाई के नए तरीकों या Freelancing Guide के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृपया आप नीचे हमे कमेंट करके पूंछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
इसके अलावा यदि इस लेख से आपकी कोई मदद हुई हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों, परिवार और Social Media पर जरूर शेयर करें, ताकि वे भी Canva का उपयोग करके Online पैसे कमाने के इस शानदार अवसर का लाभ उठा सकें।
FAQs: Canva Se Paise Kaise Kamaye
क्या मैं कैनवा से पैसे कमा सकता हूँ?
जी हाँ, बिलकुल आप कैनवा से पैसे कमा सकते हैं। आप इस एप के द्वारा टेम्पलेट्स बेचकर, प्रो फीचर का इस्तेमाल करके महीने का ₹25 हजार से ₹50 हजार तक कमा सकते हैं।
क्या मैं कैनवा ऐप से पैसे कमा सकता हूं?
हाँ, आप कैनवा ऐप से पैसे कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने बहुत से तरीके बताएं हैं जैसे टेम्पलेट्स द्वारा, लोगो डिजाइन करके, प्रेज़ेंटेशन बनाकर, ट्यूटोरियल बेचकर इत्यादि तरीकों से आप कैनवा ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
क्या कैनवा से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं?
जी हाँ, कैनवा पर आप वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। अगर आप प्रोफेसनल हैं तो आपको किसी अन्य एप का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन सीखने के लिए और छोटे मोटे प्रोजेक्ट के लिए यह बहुत बढ़िया एप है।